SBI Bank Junior Associate Recruitment 2025: बैंक में निकली क्लर्क के पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू

WhatsApp Group LinkWhatsApp Channel Join Now
Telegram GroupTelegram Channel Join Now

SBI Bank Junior Associate Recruitment 2025 | SBI Bank Recruitment 2025

SBI Bank Junior Associate Recruitment 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) द्वारा 5180 पदों पर भर्ती का विस्तृत विज्ञापन जारी कर दिया गया है । एसबीआई द्वारा ये भर्ती  Junior Associate (Clerk) के पदों पर की जा रही है, जिसमे सभी स्नातक पास उम्मीदवार ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते है। SBI Bank Vacancy 2025 के लिए आवेदन 06 अगस्त 2025 से शुरू हो गए है और 26 अगस्त 2025 तक चलने वाले है। State Bank Of India की इस भर्ती के लिए आप योग्य है या नहीं इस आर्टिकल के माध्यम से जान सकते है।

SBI Bank Junior Associate Recruitment 2025

SBI Bank Clerk Recruitment 2025 के लिए आवेदन शुरू हो चुके है उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । एसबीआई की इस भर्ती के लिए योग्यता, आयु सीमा, आवेदन फीस और आवेदन कैसे करें? सभी जानकारी नीचे उपलब्ध है।

State Bank Of India Clerk Recruitment 2025 Notification

OrganizationState Bank Of India (SBI)
Advertising No.CRPD/2025-26
No. Of Vacancy5180
Recruitment NameJunior Associate (Clerk)
Apply ForAll India Candidate
Organization Websitesbi.co.in

SBI Bank Junior Associate Vacancy Details

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ये भर्ती अलग-अलग राज्यों के लिए जारी की गई है आप अपने राज्य की भर्ती नोटिफिकेशन में देख सकते है। यहां हमने प्रत्येक केटेगरी के लिए रिक्तियों की जानकारी दी है।

Category Name Category Wise Total Vacancy 
General2255
OBC1179
SC788
ST450
EWS508
Total No. 5180 

SBI Junior Associate Vacancy 2025: Eligibility Criteria

Age Limit: State Bank Of India Clerk Bharti 2025 के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपकी उम्र 20 वर्ष से लेकर 28 वर्ष तक होनी चाहिए तभी आप योग्य माने जाएंगे । अधिकतम आयु सीमा में छूट निम्न प्रकार होगी।

  • OBC Category: 3 Year’s
  • SC/ST/ Category: 5  Year’s
  • PWD (GEN/EWS): 10 Year’s
  • PWD (OBC): 13 Year’s
  • PWD (SC/ST): 15 Year’s

Essential Academic Qualifications: भर्ती के लिए आवेदन कर रहे अभ्यर्थियों को मान्यता प्राप्त संस्थान से Graduation (स्नातक) की डिग्री पास होनी जरूरी है। इसके साथ ही वे उम्मीदवार जो की फाइनल ईयर में है, आवेदन कर सकते है। लेकिन उन्हें 31 दिसम्बर 2025 से पहले परीक्षा पास करने का साक्ष्य देना होगा। 

SBI Bank Junior Associate (Clerk) Apply Fee Detail

एसबीआई भर्ती के लिए आवेदन फीस नीचे दी गई है ये फीस (Non-Refundable) है।

GEN/OBC/EWS750/-
SC/ST/PWD/XS/DXSNil

State Bank Of India SBI JA Clerk Exam Pattern

Phase:1 Preliminary Examination: पहले फेज में 100 प्रश्न वस्तुनिष्ठ पूछे जाएंगे प्रत्येक प्रश्न 01 नंबर का होगा आपको 01 घंटे का समय दिया जाएगा तथा 1/4 की नेगेटिव मार्किंग होगी।

Test Name No. Of Question Max. Marks Time 
English Language303020 Minute’s
Numerical Ability353520 Minute’s
Reasoning353520 Minute’s
Total 100 10001 Hour’s 

Phase:2 Main Exam: दूसरे फेज में परीक्षा का पैटर्न नीचे दिया गया है इसमे भी 1/4 की नेगेटिव मार्किंग होगी ।

Test Name No. Of Question Max. Marks Time 
General/ Financial Awareness505035 Minute’s
General English404035 Minute’s
Quantitative Aptitude505045 Minute’s
Reasoning & Computer Aptitude506045 Minute’s
  Total 1902002 Hr. 40 min.

SBI Bank Junior Associate Salary

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया क्लर्क वैकन्सी के लिए स्टार्टिंग बेसिक पे- 26,730 रुपए प्रति महिना है।

Junior Associate Bank Clerk Selection Process

इस भर्ती के लिए सिलेक्शन प्रोसेस में सबसे पहले परीक्षा का आयोजन होगा जो की प्री और मैंस होगी इसके बाद आपका लैंग्वेज टेस्ट होगा जहां से अपने फॉर्म भरा है उसके बाद आपका मेडिकल होगा और अंत में फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी ।

  • Exam (Pre & Mains)
  • Local Language Test
  • Documents Verification
  • Medical
  • Final Merit List

State Bank Of India Junior Associate Apply Online

  • सबसे ऑफिसियल वेबसाईट पर जाएं या नीचे दिए गए Apply Online पर क्लिक करें ।
  • इसके बाद रेजिस्ट्रैशन करें और फॉर्म भरना शुरू करें ।
  • उसके बाद जो भी दस्तावेज मांगे गए है उन्हे अपलोड करें ।
  • अब एक बार फॉर्म देख ले और यदि कोई भी गलती नहीं है तो सबमिट करें ।
  • फीस का ऑनलाइन भुगतान करें और फॉर्म का प्रिन्ट लेवें ।

SBI Junior Associate Clerk Important Link

Junior Associate Clerk Apply Link Click Here 
SBI Official Notification 🔔 Click Here 
SBI Official Website Click Here 

 

Home
Telegram
WhatsApp
Search
Scroll to Top