RPSC SI Vacancy 2025 | Notification In Hindi | 1015 Posts
RPSC Sub Inspector Vacancy 2025: राजस्थान सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे सभी युवाओं के लिए एक बड़ी खबर जारी। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा एक बड़ी भर्ती राजस्थान पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) और प्लाटून कमांडर का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है । आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सब इन्स्पेक्टर (SI) और प्लाटून कमांडर (RAC) के कुल 1015 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसी के साथ ही इस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन 10 अगस्त से प्रारंभ होकर 09 सितम्बर 2025 तक किए जा सकेंगे।
RPSC Sub Inspector Vacancy 2025 के ऑनलाइन फॉर्म 10 अगस्त से प्रारंभ हो गए है आप सभी अभ्यर्थी अपने सभी जरूरी दस्तावेज तैयार कर ले ताकि फॉर्म भरते समय आपको किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या नहीं आए। सब इन्स्पेक्टर (SI) और प्लाटून कमांडर (RAC) भर्ती से संबंधित जानकारी जैसे: आवेदन फॉर्म डेट, आवश्यक योग्यता, परीक्षा पैटर्न, फिज़िकल आदि जानकारी नीचे विस्तृत रूप से बताई गई है।
Important Highlights – RPSC SI Bharti 2025
Recruitment Organization | Rajasthan Public Service Commission (RPSC) |
Post Name | Sub Inspector & Platoon Commander |
Total No. of Post | 1015 |
Salary | Pay Metrix Level-11 |
Vacancy Type | Govt Job |
Job Location | Rajasthan |
Official Website | rpsc.rajasthan.gov.in |
Rajasthan SI Form Date 2025
राजस्थान उप निरीक्षक (SI) और प्लाटून कमांडर (RAC) के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 अगस्त 2025 से प्रारंभ हो गए है जो की 09 सितम्बर 2025 तक चलेंगे। आप सभी अपना फॉर्म जल्दी से भरें या आप अपने नजदीक E-mitra से ऑनलाइन आवेदन करवा सकते है।ताकि आगे किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ें।
RPSC Sub Inspector Vacancy 2025 Qualification in Hindi
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री (Bachelor Degree) पास होना चाहिए। इसके अतिरिक्त आवेदन करने वाले अभ्यार्थी को देवनागरी हिन्दी भाषा व राजस्थान संस्कृति का अच्छा ज्ञान होना जरूरी है।
Age Limit For RPSC SI Bharti
यदि आप Rajasthan SI Bharti 2025 के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपकी उम्र (Age) न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष कम से कम होनी चाहिए । इसके अलावा अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अनुसूचित जाती व जनजाति (SC&ST), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) आदि को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी ।
Application Fees – RPSC Sub Inspector Vacancy 2025
Category | Exam Fee |
GEN/OBC (CL) Candidate | 600/- |
SC/ST/EWS/OBC (NCL) Candidate | 400/- |
PWD Candidate | 400/- |
Rajasthan SI Vacancy 2025 – Post Detail
RPSC द्वारा आयोजित उप निरीक्षक (SI) भर्ती के लिए पदों की जानकारी नीचे दी गई है ।
Vacancy Name | No. Of Vacancy |
Sub Inspector (AP) | 896 |
Sub Inspector (AP) Sahariya | 04 |
Sub Inspector (AP) Scheduled Area | 25 |
Sub Inspector(AB) | 26 |
Platoon Commander (RAC) | 64 |
Total | 1015 |
Rajasthan SI Exam Pattern 2025
राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती के लिए दो परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी जिसमे 200 – 200 अंकों के पेपर होंगे। इस भर्ती परीक्षा के दौरान उम्मीदवार को 02 – 02 घंटे का समय मिलेगा। यह भर्ती परीक्षा वस्तुनिष्ट प्रश्न पर आधारित होगी और प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 की नेगेटिव मार्किंग भी होंगी। उम्मीदवार को भर्ती परीक्षा मे पास होने के लिए प्रत्येक पेपर में 36% अंक लाने होंगे तथा दोनों पेपर मे 40% अंक लाने होंगे।
Subject | Duration | Maximum Marks |
General Hindi | 02 Hour’s | 200 |
GK/GS | 02 Hour’s | 200 |
Rajasthan Sub Inspector Vacancy Syllabus in Hindi
1.सामान्य हिन्दी:
- व्याकरण
- शब्द ज्ञान
- शुद्ध शब्द
- व्याकरण कोटियाँ
- मुहावरे व लोकोक्तियाँ
2.सामान्य ज्ञान एवं सामान्य विज्ञान
- राजस्थान का इतिहास और कला संस्कृति
- राजस्थान व भारत का भूगोल
- भारतीय इतिहास
- विश्व भूगोल
- भारतीय व राजस्थान की राजनीति
- भारतीय अर्थव्यवस्था
- करंट अफेयर्स
- सामान्य विज्ञान
RPSC SI Bharti 2025: Physical Test And Selection Process
राजस्थान सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए उम्मीदवार का फिज़िकल टेस्ट निम्न तरीके से किया जाएगा ।
Gender | Height | Chest |
Male | 168 CMS | 81-86 CMS |
Female | 152 CMS | NA (Weight 47.5 kg Minimum) |
Selection Process:
- Written Exam
- Physical Efficiency Test (PET)
- Physical Standard Test (PST)
- Interview
- Final Merit List
Apply Process RPSC Sub Inspector Vacancy 2025
राजस्थान पुलिस Sub Inspector भर्ती के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने के बाद हम जानेंगे की आप इस भर्ती के लिए आवेदन कैसे कर सकते है?। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया निम्न प्रकार है: –
- पहले आप SSO ID पर जाएं तथा लॉगिन करें ।
- यदि आप पहली बार फॉर्म भर रहे है तो अपना रजिस्ट्रैशन करें ।
- फिर लॉगिन करने के बाद आपको Recruitment Portal का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें ।
- इसके बाद यदि आपने अपना OTR पूरा नहीं किया है तो पहले OTR करें और फॉर्म भरना शुरू करें ।
- अपनी जानकारी भरना शुरू करें और फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भरें ।
- उसके बाद एक बार अपने फॉर्म को चेक कर लें और सबमिट बटन पर क्लिक करें ।
- अंत में अपने शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म का प्रिन्ट लेवें ।
Online Apply Link for Rajasthan Police SI Bharti
आधिकारिक अधिसूचना: क्लिक करें
ऑनलाइन आवेदन: क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाईट: क्लिक करें
RPSC SI Vacancy 2025 Form Last Date क्या है ?
राजस्थान सब इन्स्पेक्टर भर्ती 2025 के लिए आवेदन फॉर्म 10 अगस्त 2025 से शुरू है तथा 09 सितम्बर 2025 तक चलेंगे ।
Rajasthan Police SI Vacancy के लिए योग्यता क्या है ?
Rajasthan Police Sub Inspector भर्ती के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक पास होना जरूरी है ।