Eastern Railway Apprentice Bharti 2025 – अप्रेन्टिस के 3115 पदों पर आवेदन शुरू, जल्दी करें

WhatsApp Group LinkWhatsApp Channel Join Now
Telegram GroupTelegram Channel Join Now

Eastern Railway Apprentice Bharti 2025: भारतीय रेल्वे द्वारा बेरोजगार युवाओं के लिए अप्रेन्टिस के बम्पर पदों पर भर्ती होने वाली है । Railway Recruitment Cell (RRC) के द्वारा ईस्टर्न रेल्वे (Eastern Railway) के 3115 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। रेल्वे की इस भर्ती के तहत उम्मीदवार अलग – अलग जोन के लिए ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते है। Eastern Railway Apprentice Bharti 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 अगस्त 2025 से प्रारंभ हो चुके है और 13 सितम्बर 2025 तक Online किए जा सकते है। ऑनलाइन आवेदन जमा करने का कोई अन्य तरीका मान्य नहीं होगा।

Eastern Railway Apprentice Bharti 2025

भारतीय रेल्वे (Indian Railway) द्वारा समय-समय पर संशोधित प्रशिक्षु अधिनियम, 1961 और प्रशिक्षुता नियम, 1992 के अंतर्गत प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। अभ्यार्थी इस भर्ती के लिए आवेदन नीचे दिए गए निर्देशानुसार कर सकते है। यदि आप इस भर्ती के लिए योग्यता रखते है तो जरूर आवेदन करें।

Eastern Railway Apprentice Bharti 2025 – Overview

Organization NameRailway Recruitment Cell (RRC)
Post NameApprentice Vacancy
Total Slots3115 Vacancy
Recruitment CategoryGovt Job
Vacancy ModeOnline
Official Siterrcer.org

RRC Eastern Railway Apprentice Vacancy 2025: Age Limit

भारतीय रेल्वे अप्रेन्टिस एक्ट के अनुसार इस भर्ती में आवेदन करने के लिए कम से कम आपकी आयु 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा अधिकतम आयु में SC/ST उम्मीदवारों को 5 वर्ष तथा OBC (NCL) को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।

Qualification – Eastern Railway Apprentice Bharti

Eastern Railway Apprentice Recruitment 2025 के लिए आवेदन करने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% अंकों के साथ 10वीं की परीक्षा (10+2 प्राणली ) के तहत पास होना जरूरी है। इसके अलावा NCVT/SCVT द्वारा जारी अधिसूचित ट्रैड मे राष्ट्रीय ट्रैड प्रमाणपत्र भी होना चाहिए।

Eastern Railway Apprentice Zone Wise Vacancy Detail

Eastern Railway Zone No. Of Post  
HOWRAH DIVISON659
LILUAH WORKSHOP612
SEALDAH DIVISION440
KANCHRAPARA WORKSHOP187
MALDA DIVISION138
ASANSOL DIVISION412
JAMALPUR WORKSHOP667
Total Post 3115

Fee Details – ER Apprentice Vacancy 2025

ईस्टर्न रेल्वे की अप्रेन्टिस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए रखा गया है वहीं SC/ST/PWD और महिला उम्मीदवारों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। 

GEN/OBC/EWS Candidate100/-
SC/ST/PWD/Woman CandidateNill/-

Mode of Selection – Eastern Railway Apprentice Bharti

रेल्वे की इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का चयन मेरिट बेस पर किया जाएगा। यदि आप चयनित हो जाते है तो आपका डॉक्यूमेंटस वेरीफिकेशन किया जाएगा। Document Verification के समय आपको चिकित्सा प्रमाणपत्र लाना होगा जिस पर सरकारी डॉक्टर के हस्ताक्षर होने चाहिए।

  • Merit List
  • Documents Verification (DV)
  • Medical Test

Required Documents

  • Photograph
  • Signature
  • 10th Marksheet
  • ITI Certificate (NCVT/SCVT)
  • Community Certificate (SC/ST/OBC/EWS
  • PWD Certificate

Eastern Railway Apply Online 2025 For Apprentice Bharti

  • आवेदन भरने से पहले ये सुनश्चित करें की आप इस भर्ती के लिए आवेदन करने की योग्यता रखते है या नहीं ।
  • यदि आप योग्य है तो नीचे दिए गए Apply Online लिंक पर क्लिक करें ।
  • फिर अपना फॉर्म भरना शुरू करने और मांगी गई जानकारी भरें ।
  • अपने सभी दस्तावेज अपलोड करें और फीस का भुगतान करें ।
  • इसके बाद अपने फॉर्म को ध्यानपूर्वक देखें और यदि कोई गलती है तो सुधार करें ।
  • अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें और अपने फॉर्म का प्रिन्टआउट निकालें ।

Eastern Railway Apply Online Link

Official Website: क्लिक करें 

Apply Online: क्लिक करें 

Notification 🔔: क्लिक करें 

Eastern Railway Apprentice फॉर्म कब से शुरू होंगे ?

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 अगस्त 2025 से शुरू हो चुके है और 09 सितम्बर 2025 तक चलने वाले है ।

ER Railway Apprentice के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाईट या Apply Online वाले लिंक पर क्लिक कर सकते है ।

Home
Telegram
WhatsApp
Search
Scroll to Top